लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया एब्डोमिनल कैंसर डे का पोस्टर लॉन्च

जयपुर, 11 मई (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को 19 मई को मनाए जाने वाले एब्डोमिनल कैंसर डे के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ जीआई एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. अखिल अग्रवाल, एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. संदीप जैन तथा इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट और आईआईईएमआर के संयुक्त सहयोग से 45 दिवसीय मेगा अवेयरनेस ड्राइव की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को एब्डोमिनल (पेट से संबंधित) कैंसर के लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूक करना है। इस अभियान के अंतर्गत देशभर के 10 से अधिक शहरों में सिटी एम्बेसडर्स नियुक्त किए गए हैं, जो विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे।

डॉ. संदीप जैन ने इस अवसर पर कहा, यह जागरूकता कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक स्वस्थ भारत के निर्माण में हमारी एक छोटी-सी भागीदारी है। हमें प्रसन्नता है कि हमारे इस प्रयास को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अभियान के अंतर्गत 18 मई को दुनियाभर के 25 से अधिक शहरों में एब्डोमिनल कैंसर अवेयरनेस वॉक का आयोजन किया जाएगा।

आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा ने कहा, समय पर पहचान और स्वस्थ जीवनशैली एब्डोमिनल कैंसर से बचाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हम मल्टी-सिटी वॉक और पैनल डिस्कशन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर