विश्व कैंसर दिवस पर जिला अस्पताल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
धमतरी, 4 फरवरी (हि.स.)।जिला अस्पताल धमतरी के एनसीडी क्लिनिक द्वारा चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कैंसर होने के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय तथा आयुर्वेद उपचार के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
मंगलवार चार फरवरी को जिला अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीडी क्लिनिक में उपचार कराने पहुंचे मरीजों को कैंसर रोग के बारे में जानकारी देकर इसके प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही उन्हें जिला अस्पताल में कैंसर की स्क्रीनिंग, कीमोथेरेपी यूनिट, हार्मोनल आपरेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक डा उत्प्रेक्षा सिन्हा ने कैंसर के रोकथाम के लिए योगा, प्राणायाम एवं जीवनशैली की विस्तृत जानकारी दी। योग प्रदर्शन टाकेश्वर सिन्हा द्वारा किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डा ए के टोंडर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा जे एस खालसा, ई एन टी विशेषज्ञ डा एम ए नसीम, एमडी मेडिसिन डा आभा हिशीकर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा राकेश सोनी, डा हर्षा, कैंसर विषय विशेषज्ञ डा राहुल सोनकर, मेट्रन पार्वती नेताम सहित सभी वार्ड इंचार्ज, स्टाफ नर्स एवं एनसीडी के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन काय चिकित्सा आयुर्वेद डा जया लता साहू ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा