विश्व कैंसर दिवस: सैनिक अस्पताल में महिलाओं के लिए विषेश कार्यक्रम का आयाेजन
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
देहरादून, 5 फरवरी (हि.स.)। देहरादून में कैंसर दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सब एरिया ने सैनिक अस्पताल, मिलिट्री डेंटल कोर और स्थानीय स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इस बीमारी से बचाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में 05 अधिकारी, 27 जेसीओ, 208 सैनिक और 138 महिलाओं ने भाग लिया। स्थानीय स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी लगाई।
कार्यक्रम में कर्नल आलोक गुप्ता, कमान अधिकारी एसएचओ ने कैंसर संबंधी जानकारी दी। लेफ्टिनेंट सुमन सिंह ने गर्भाशय, स्तन व मुख के कैंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अच्छी जीवनशैली, संतुलित भोजन और समय-समय पर शरीरिक जांच करवाने से कैंसर जैसे रोगों का पता चल जाता है।
इस मौके पर डॉ. जोयिता बनजम, सीनियर रजिस्ट्रार कर्नल जेएम जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal