सरकार का ध्यान उपभोक्ता संरक्षण के साथ ही उनकी समृद्धि पर भी : प्रल्हाद जोशी
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार जिम्मेदार उपभोक्ता नीतियों के माध्यम से स्थिरता को बढ़ावा देने में सबसे आगे रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उद्धृत करते हुए कहा कि भारत सरकार न केवल उपभोक्ता संरक्षण पर बल्कि उपभोक्ताओं की समृद्धि पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
वह विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर टिकाऊ जीवन शैली में एक न्यायसंगत परिवर्तन विषय पर एक वेबिनार को वर्चुअली सम्बोधित कर रहे थे। वेबिनार का उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक निष्पक्षता से समझौता किए बिना रोजमर्रा की उपभोक्ता पसंदों में स्थिरता को एकीकृत करने के बारे में जागरूकता बढ़ाना और संवाद को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि टिकाऊ जीवनशैली जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि और प्रदूषण के अंतर्संबंधित संकटों को संबोधित करने की कुंजी है। यह 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के अवसर को प्रस्तुत करता है, जो लोगों और इस धरती दोनों को लाभ पहुंचाने वाला समाधान प्रदान करता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देना प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है और इसने हमारे प्रशासन के मूल का निर्माण किया है। उन्होंने भ्रामक विज्ञापनों, डार्क पैटर्न, ग्रीनवाशिंग और कोचिंग क्षेत्र में भ्रामक विज्ञापन की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए उपभोक्ता मामले विभाग और सीसीपीए के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ई-कॉमर्स पर उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए उपभोक्ता संरक्षण ई-कॉमर्स नियम, 2020 को लागू करने और सक्रिय कार्रवाई करने और पहल शुरू करने के लिए विभाग को बधाई दी।
मंत्री ने ई-दाखिल पोर्टल और बाद में ई-जागृति की पहल की सराहना की, जो उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में उठाए गए एक बड़े कदम का प्रतीक है। उन्होंने आगे बीआईएस की गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों को मान्यता देने, सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग और घटिया उत्पादों को वापस मंगाने की पहल पर जोर दिया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाले उत्पाद मिलें। उन्होंने 769 उत्पादों को कवर करने वाले 180 क्यूसीओ जारी करने के लिए बीआईएस की सराहना की और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों और टिकाऊ पैकेजिंग की पहचान और बढ़ावा देने के लिए इको मार्क योजनाओं और पैकेजिंग सामग्री के मानकों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए बीआईएस की सराहना की। उन्होंने जागरुकता कार्यक्रम जागो ग्राहक जागो और जागृति शुभंकर की सराहना करते हुए उपभोक्ता जागरुकता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उपस्थित, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह दिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर उपभोक्ता अधिकारों को मनाने और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा के लिए महत्व रखता है। भारत अपनी विशाल जनसंख्या के साथ अपनी नीतियों और नियामक ढांचों के माध्यम से उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा करने वाले विकासशील देशों में से एक है।
उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि स्थिरता महंगी नहीं होनी चाहिए बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सस्ती होनी चाहिए। इस प्रकार, टिकाऊ जीवन शैली में एक न्यायसंगत परिवर्तन की आवश्यकता है, उन्होंने आगे कहा कि हाई एंड वस्तुओं के निर्माताओं को उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों को टिकाऊ बनाने में परिश्रम करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव