विश्व पर्यटन दिवस: पर्यटकों का तिलक लगा और माला पहनाकर स्वागत

विश्व पर्यटन दिवस: पर्यटकों का तिलक लगा और माला पहनाकर स्वागतसभी पर्यटन स्थलों पर राजस्थानी लोकरंग की छटा बिखरीविश्व पर्यटन दिवस: पर्यटकों का तिलक लगा और माला पहनाकर स्वागतसभी पर्यटन स्थलों पर राजस्थानी लोकरंग की छटा बिखरी

जयपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। विश्व पर्यटन दिवस पर शुक्रवार को राजधानी के पर्यटन स्थलों व संग्रहालयों पर देशी-विदेशी सैलानियों का राजस्थानी परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया गया। पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। पर्यटन स्थलों पर लोगों को निशुल्क प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर शहर के आमेर महल, हवा महल, जंतर मंतर सहित सभी पर्यटन स्थलों पर राजस्थानी लोकरंग की छटा बिखरी रही है। विदेशी पर्यटक कालबेलिया कलाकारों के साथ नाचते भी नजर आए। इन सभी पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य, बहरुपिया, शहनाई वादन आदि मनमोहक प्रस्तुतियां सुबह से ही दी गईं। इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस विभाग की ओर से टूरिज्म एण्ड पीस (पर्यटन और शांति) की थीम पर मनाया गया।

पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इन कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत मुख्य कार्यक्रम अल्बर्ट हॉल पर आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या है। इसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को जयपुर घराने का परम्परागत कथक व राजस्थानी लोक नृत्यों की जुगलबंदी देखने को मिली। अपने आप में अनूठी कोरियोग्राफी से सजी इस सांस्कृतिक संध्या के दौरान कालबेलिया व घूमर नृत्य की भी प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर आरटीडीसी जोधपुर के मारवाड़ हॉल का वर्चु्अल उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से किया गया।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग घरेलू और विदेशी पर्यटकों को राज्य पर्यटन की ओर आकर्षित करने के लिए समय समय कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिससे वह राजस्थान की लोक कला व संस्कृति और स्वागत- सत्कार का अनुभव कर सके और राजस्थान से अमिट यादगार लेकर अपने राज्य व देशों को लौट सकें।

विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर जयपुर की विरासत के प्रति जागरुकता एवं ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के उदे्श्य से आमेर के सागर पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों और वॉलियंटर्स ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही आमेर महल में पर्यटन एवं पर्यटक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आमेर महल के पर्यटन में नवाचार एवं नवीन संभावनाओं को तलाशना एवं पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी करने संबंधित उपायों पर चर्चा किया जाना है।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राजधानी के सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की नि शुल्क एंट्री रही। निशुल्क प्रवेश होने के कारण पर्यटक भी बड़ी संख्या में पर्यटक स्थल देखने पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर