करौंदा पटेहरा में 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

मीरजापुर, 8 अगस्त (हि.स.)। कोल आदिवासी संगठन के तत्वावधान में राजगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत करौंदा पटेहरा में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। ग्राम प्रधान खोराडीह, महेश प्रसाद कोल ने सभी आदिवासी भाई-बहनों और क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।

महेश प्रसाद कोल ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव को सम्मानित करने का अवसर है। यह दिन न केवल संस्कृति को गौरवान्वित करता है, बल्कि आदिवासी समुदाय की एकता और उनके सामाजिक योगदान को भी सामने लाता है।

कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक प्रदर्शन और आदिवासी कला से जुड़े आयोजन होंगे, जो समुदाय की पहचान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को प्रदर्शित करेंगे। आयोजन को सफल बनाने में लाल बहादुर कोल, महादेव कोल (प्रदेश अध्यक्ष), जोखन कोल, रमेश कोल, अर्जुन कोल (संचालक), भगीरथी कोल, महेंद्र कुमार और समस्त कोल आदिवासी संगठन सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

-

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर