बीकानेर, 11 नवंबर (हि.स.)। देशनाेक में विश्व प्रसिद्ध 12 कोसी ओरण परिक्रमा 14 नवम्बर से है। इस उपलक्ष्य में आज कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने देशनोक प्रवास के दौरान सीएचसी का औचक निरक्षण - ओरण परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
विधायक भाटी देशनोक प्रवास के दौरान देशनोक पहुंच कर ओरण परिक्रमा मार्ग में चल रही सफ़ाई व्यवस्था का निरंक्षण किया ओरण परिक्रमा में पधारने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अवस्थाओं से परेशानी न इस हेतु स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देशित किया।
विधायक भाटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने को लेकर आज देशनोक सीएचसी का औचक निरक्षण किया। जहाँ अस्पताल में उपलब्ध जनरल वार्ड, ओपीडी काउंटर ,एवं परिसर की साफ सफाई की जाँच की गई। वही मरीजों से मिलकर उनका हाल भी जाना गया। साथ डेंगू वार्ड में जाकर स्थानीय अव्यवस्थाओं एवं अनुपस्थिति डाक्टर स्टाफ़ की अनुपस्थिति को लेकर तत्काल प्रभाव से सीएमएचओ से दूरभाष पर वार्ता कर व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार का आग्रह किया ताकि आमजन को परेशानी न हों, सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता भी जल्दी ही देखेगी उपरोक्त दोनों महत्वपूर्ण विषय को लेकर स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश देकर अव्यवस्थाओं को तत्काल दूरस्त करवाने को पाबंद किया।
सीएचसी एवं ओरण परिक्रमा मार्ग के निरक्षण के दौरान पूर्व विधायक भाटी के साथ में देशनोक के स्थानीय जन सहित साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव