इंडियन रेड क्रॉस के चिकित्सा शिविर में दिया गया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

हरिद्वार, 7 अप्रैल (हि.स.)।इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। श्री राम विद्या मंदिर में हुए शिविर में जहां 700 प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं 760 विद्यार्थी व अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमें वर्तमान परिपेक्ष्य की व्यस्ता को समझते हुए कुछ समय अपने शरीर के लिए देना है। जिससे हम समय से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। और अपने दैनिक दिनचर्या और आहार-विहार पर विशेष केंद्रित होकर अपने स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से जागरूक रहें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह ने कहा की विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का सही उद्देश्य यही है कि हम जन समाज को मिलकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। साथ ही साथ ऐसी वस्तुओं के खाने से परहेज करें जिससे हमारे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी ने लगभग 700 प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार देकर प्रशिक्षित किया। चिकित्सा शिविर एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण हेतु विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी राजीव भल्ला ने इंडियन रेडक्रॉस के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में 760 छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर के संयोजक डॉ नरेश चौधरी ने अवगत कराया की चिकित्सा टीम में नेत्ररोग विशेषज्ञ प्रोफेसर (डॉ) गुंजन, प्रस्तुति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ प्रोफेसर (डॉ) प्रवेश तोमर, डॉ अंजली, जनरल फिजिशियन डॉ विनय, डॉ गरिमा मिश्रा एवं ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना, प्रसूति, शालाक्य, कायचिकित्सा विभाग के एमडी स्कॉलरस एवं श्री हंस फाउंडेशन से साजिद के नेतृत्व मोबाइल वैन टीम, जिसमें खून की जांच एवं निशुल्क दवाई की व्यवस्था के साथ सहभागिता रही। आयोजन का संपूर्ण संचालन श्रीराम विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता श्रीनिवास ने रूप से किया। शिविर में एसडीएम अजयवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर