बच्चे और मां के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरुरी : डॉ गणेश

लाेहरदगा, 7 अप्रैल (हि.स.)।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लोहरदगा के तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय कृत मध्य विद्यालय नवाडीपाड़ा के सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद और उर्सुला हॉस्पिटल लोहरदगा की डॉक्टर आइलिन कुजूर ने किया। डॉ गणेश प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 7 अप्रैल 2025 को मनाया जाने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस वर्ष भर चलने वाले मातृ और नवजात शिशु के स्वास्थ्य एवं कल्याण के अभियान की शुरुआत है।

इस वर्ष का थीम ' स्वस्थ शुरुआत, आशा पूर्ण भविष्य है। स्वास्थ्य की शुरुआत माता के गर्भधारण से ही प्रारंभ हो जाती है। बच्चे और मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूकता जरुरी है और डाक्टरों की सलाह का भी पूरी तरह पालन करना जरूरी है।

स्वास्थ्य शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तीनों तरह का स्वास्थ्य का समावेश है। हम सभी जन जागृति के माध्यम से इस अभियान को पूरा कर सकते हैं। डॉ आइलिन ने बताया कि जिस तरह मकान का नींव महत्वपूर्ण है, बचपन के स्वास्थ्य पर ही भविष्य का स्वास्थ्य निर्भर करता है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। मधुसूदन लाल अग्रवाल इंटर महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर स्नेह कुमार ने इस अवसर पर छात्रों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की।

समिति के कोषाध्यक्ष सह विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार ने अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। वरीय शिक्षिका रत्ना मिंज ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में संजय बर्मन, रत्ना मिंज, नेमहंती मिंज, सुमित्रा टोप्पो, मनीष कुमार, नीलम कुमारी, बाल संसद सदस्य, प्रशिक्षु शिक्षक एवं माता समिति के सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर