साइबर सेल डीपीओ जम्मू ने तीन ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी का सफलतापूर्वक निपटारा किया

जम्मू, 04 अक्टूबर (हि.स.)। डीपीओ जम्मू के साइबर सेल ने तीन ऑनलाइन धोखाधड़ी का सफलतापूर्वक निपटारा किया है।

साइबर सेल जम्मू ने बताया कि साइबर सेल में 77,000 रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें जालसाज ने पीड़ित को घर से काम करने के लिए कहा और पीड़ित ने अपनी मेहनत की कमाई खो दी। एक अन्य शिकायत में शिकायतकर्ता को खुद को क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर बताकर जालसाजों से एक फर्जी कॉल प्राप्त हुई और उसके खाते से 50,127 रुपये का लेनदेन हो गया। इसके अलावा एक अन्य घटना में 1,55,550 रुपये की ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में शिकायत मिली जिसमें शिकायतकर्ता को एक फर्जी क्रेडिट टेक्स्ट संदेश मिला और उसने अपना पैसा खो दिया।

इस बीच साइबर सेल डीपीओ जम्मू ने विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए प्रशिक्षित अपने पेशेवर विंग के माध्यम से शिकायतों की समय पर जांच शुरू की और निर्धारित समय के भीतर मामले के लिए गठित टीमों ने सभी मामलों का निपटारा किया। टीमों ने 2,82,677 रुपये में से कुल 2,35,583 रुपये की राशि सफलतापूर्वक वापिस हासिल कर ली जिसका दुरुपयोग किया जा सकता था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर