यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी जबलपुर-हरिद्वार और दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

मुरादाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु चार ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलाई जाएंगी। जिसमें ट्रेन संख्या 01705-01706 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 04404-04403 दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी 1705 जबलपुर-हावड़ा स्पेशल 16 अप्रैल से 25 जून के बीच जबलपुर से हरिद्वार के लिए चलेगी व ट्रेन संख्या 1706 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल 17 अप्रैल से 26 जून के बीच चलेगी। दोनों ट्रेन 11-11 ट्रिप लगाएंगी। ट्रेन संख्या 04404 दिल्ली वाराणसी आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 16 और 18 अप्रैल को दिल्ली से वाराणसी के लिए चलेगी ट्रेन 04403 वाराणसी दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 17 और 19 अप्रैल को वाराणसी से दिल्ली के लिए चलेगी। दोनों ट्रेनें दो-दो ट्रिप लगाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल