गाेहाना के विकास में काेई कमी नहीं आने दी जाएगी:अरविंद शर्मा
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

सोनीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। गोहाना विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे
सहकारिता, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने जनता को धन्यवाद
देते हुए कहा कि वे 1996 से लगातार जनता का आशीर्वाद पा रहे हैं और अब सेवा ही उनका
संकल्प है। उन्होंने कहा कि गोहाना क्षेत्र की जनता का उनके ऊपर बहुत बड़ा ऋण है, जिसे
वे हर पल सेवा करके चुकाएंगे।
डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व
में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है और हमें मिलकर जरूरतमंदों को
आगे बढ़ाना है। डॉ. शर्मा गुरुवार को गांव महलाना, बागडू, तिहाड़ खुर्द और तिहाड़ कलां
में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका और उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा का भव्य स्वागत
किया। संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि गोहाना की जनता के आशीर्वाद से उन्हें चार बार
संसद में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। आज पहली बार गोहाना से कमल खिला
है और क्षेत्र को सरकार में भागीदारी मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत
बजट में 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपये के प्रावधान को ऐतिहासिक बताया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में थर्मल प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम
में गोहाना से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं 14 अप्रैल को पीएम मोदी हिसार में
महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए
डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने
महलाना गांव में गंदे पानी की निकासी का समाधान और दो नए ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा
की। साथ ही बताया कि बड़वासनी पावर हाउस दो महीने में शुरू होगा और महलाना की बिजली
आपूर्ति उससे जोड़ी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के अनेक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण
उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना