अश्लीलता फैलाने वाला यू ट्यूबर ने थाने में किया सेरेंडर,बोला नहीं होगी दाेबारा गलती
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

पूर्वी चंपारण,18 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस ने अश्लीलता के विरुद्ध में अभियान शुरू कर दिया है और इसके साथ ही एक यू ट्यूबर ने बैकफुट पर आते ही साइबर थाने में पहुंचकर माफी मांगी है और दाेबारा ऐसी गलती नहीं करने का भी वादा किया है। यू ट्यूबर चंदन उपाध्याय बैरिया थाना क्षेत्र पश्चिम चंपारण का निवासी बताया गया है।
चंदन का एक अश्लील शब्दों वाला वीडियो 17 मार्च को सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है,जिसपर पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेते हुए साइबर थानेदार को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे डाला।
मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि अब इस तरह के मामलों में सीधे एफआईआर दर्ज की जायेगी। यदि यू ट्यूबर 24 घंटे के अंदर पोस्ट डिलीट नहीं करता है तो कारवाई तय है। जाहिर है हत्या व अश्लील रिल्स, वीडियो आदि बनाकर फेसबुक,यूट्यूब एव अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगे है।पुलिस ने उक्त यू ट्यूबर को थाने से जमानत देते हुए सख्त हिदायत भी दी है कि आइंदा इस तरह का पोस्ट डालने पर सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी।उक्त कारवाई नव पदस्थापित डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अभिनव परासर के नेतृत्व में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार