
फिरोजाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार देर रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल है। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है। घटना थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद फाटक स्थित फतेहाबाद रोड की है। यहां किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रविवार की देर रात टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस तत्काल घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर आई। जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने मृतक की पहचान पुष्पेंद्र राठौर पुत्र मुकेश राठौर व घायल की पहचान विशाल पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की है। दोनों राठौर नगर आसफाबाद के रहने वाले है। पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी रसूलपुर का कहना है हादसे में एक युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरा घायल है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं सोमवार को अस्पताल पहुंचकर महापौर कामिनी राठौर, विधायक मनीष असीजा ने भी मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया है। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वहीं घायल के समुचित उपचार हेतु सीएमएस डॉ नवीन जैन को निर्देश दिए है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़