पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति में युवा साहित्यकारों का होगा सम्मान 

लखनऊ, 13 दिसम्बर(हि.स.)। युवा साहित्यकार सम्मान समारोह 2024 के संयोजक प्रो. विजय कुमार कर्ण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह ही भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से युवा साहित्यकारों का सम्मान होगा। इस बार पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति में 16 दिसंबर दिन सोमवार को लखनऊ के निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर के माधव सभागार में युवा साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा।

प्रो. विजय कुमार कर्ण ने बताया ​कि पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति में होने जा रहे 30वें युवा साहित्यकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुल​पति प्रो. प्रमोद कुमार वर्मा रहेंगे। समारोह में मंच पर अध्यक्षता नई दिल्ली के दिल्ली संस्कृति अकादमी के सचिव डा. अरुण कुमार झा करेंगे। युवा साहित्यकारों के सम्मान के लिए चयन प्रक्रिया में नामचीन साहित्यकारों की समिति से सुझाव सलाह लेकर एक सूची बनायी गयी है।

उन्होंने बताया कि युवा साहित्यकार सम्मान समारोह में न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, संयुक्त सचिव जितेन्द्र अग्रवाल, न्यास सचिव राहुल सिंह सहित तमाम समाज शास्त्री, शिक्षाविद् उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की भव्यता के दृष्टि के लिए युवाओं को जोड़ने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से भी युवा चेहरों को कार्यक्रम में सहयोग के लिए जोड़ा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर