युवा कांग्रेस ने 17 सितम्बर बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया,पकौड़ा स्टाल लगाया

वाराणसी,17 सितम्बर (हि.स.)। युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार 17 सितम्बर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। पार्टी के कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य में खोजवा क्षेत्र में पकौड़ा स्टॉल लगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।

राघवेंद्र चौबे ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी के कहे अनुसार आज देश का युवा पकौड़ा छानने को मजबूर है। देश में प्रधानमंत्री सिर्फ झूठे आंकड़ों में विश्वास रखते है। आज पूरे देश में भारतीय युवा कांग्रेस बेरोजगारी दिवस मना रही है। चौबे ने कहा कि युवा बेबस है, सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी का वादा करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 45 वर्षों का बेरोजगारी का रिकार्ड तोड़ दिए। इस देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। परंतु सरकार हम दो हमारे दो को खुश करने लिए सिर्फ प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस मुबारक हो। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मयंक चौबे, पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस धीरज सोनकर, पप्पू मोदनवाल, सिद्धार्थ केशरी, मो.आदिल, परवेज खान, नवीन उपाध्याय, सैय्यद आदिल आदि की उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर