शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस ने सौंपा मांग पत्र
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

पूर्वी सिंहभूम, 15 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जुगसलाई क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, खेलकूद और लाइसेंस प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं को लेकर मंगलवार को यूथ कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जुगसलाई की घनी आबादी होने के बावजूद यहां की बुनियादी सुविधाओं की घोर अनदेखी हो रही है, इससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मांग पत्र में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली की ओर विशेष रूप से ध्यान दिलाया गया।
इसमें बालक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने, कन्या उच्च विद्यालय में अलग-अलग कक्षाओं की व्यवस्था और आरपी पटेल विद्यालय को प्लेस टू विद्यालय बनाए जाने की मांग की गई। इसके अलावा, जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति और अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा की व्यवस्था करने की जरूरत पर बल दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड के तहत क्षेत्र में मौलिक सुविधाओं की उपेक्षा किए जाने की बात भी उठाई। पेयजल आपूर्ति की अनियमितता, सड़कों की बदहाल स्थिति और बच्चों के लिए बनाए गए पार्क के निजीकरण पर भी आपत्ति जताई गई।
मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि दो और चार पहिया वाहन लाइसेंस प्रक्रिया को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सरल बनाया जाए, जिससे बिचौलियों की वसूली पर रोक लग सके। साथ ही हेलमेट चेकिंग के नाम पर हो रहे भयादोहन और भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई गई। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से इन मामलों जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak