
सोनीपत, 4 मई (हि.स.)। सोनीपत की क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की टीम ने कुंडली बॉर्डर
पर नाकाबंदी के दौरान रविवार को एक युवक को 16.55 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
किया। आरोपी के पास से एक सफेद रंग की वैगनआर कार भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया
कि आरोपी दिल्ली से हेरोइन लाकर सोनीपत में सप्लाई करता था।
सूचना के आधार
पर एएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुंडली बॉर्डर पर नाकाबंदी की। इसी
दौरान दिल्ली की ओर से आ रही वैगनार कार को रोका गया। कार चला रहे युवक ने अपनी पहचान
लव दुआ उर्फ प्रिंस, निवासी ओल्ड डीसी रोड, सोनीपत के रूप में दी।
औषधि नियंत्रक मुंशी राम की मौजूदगी में कार और आरोपी की तलाशी
ली गई। आरोपी के लोअर की दाहिनी जेब से प्लास्टिक में रखी 16.55 ग्राम हेरोइन बरामद
हुई। युवक के पास इसका कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। बरामद नशे को इलेक्ट्रॉनिक कांटे
से तौलकर सील किया गया और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया।
मौके पर टीका राम कॉलोनी कुंडली के निवासी संजय को गवाह बनाया
गया। कार की भी तलाशी ली गई, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस
एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने दिल्ली से नशा लाकर
सप्लाई करने की बात कबूली है। पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना