हरिद्वार : ट्रेन से कटकर युवक की मौत

हरिद्वार, 16 नवंबर (हि.स.)। लक्सर-रुड़की के मध्य शनिवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी और लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान प्रवेश कुमार निवासी टोड़ा गांव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै। युवक के स्वयं ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर