सोनीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
में बिजली ट्रांसफॉर्मर के लटकते तारों से करंट लगकर एक युवक की मौत हो गई। घटना
शनिवार रात की है जब रजनीश नामक युवक ट्रांसफॉर्मर के पास से गुजर रहा था
और वह खुले तारों की चपेट में आ गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों
ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रजनीश
(23) परिवार का इकलौता बेटा था। उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, और अब
उसकी डेढ़ साल की बेटी के सिर से भी पिता का साया उठ गया है। मृतक के चाचा रणबीर ने
बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने
बताया कि ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से खुला था और तार नीचे लटक रहे थे, लेकिन विभाग ने
कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए थे। रजनीश की शादी करीब ढ़ाई साल पहले हुई थी और उसके बाद
एक बेटी भी हुई थी। वह प्राइवेट मेटल कंपनी में लेजर मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता
था। अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद, रजनीश का पालन-पोषण उसके चाचा ने किया था और
वह फिलहाल चाचा के साथ रह रहा था।
कुंडली
थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने रविवार काे बताया कि मृतक के चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज कर
लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बिजली विभाग की लापरवाही के
कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई
का आश्वासन दिया है। परिजनों और गांववासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई
की मांग की है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ली है और दोषियों
को सजा मिलनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना