पूर्वी चंपारण, 29 जून (हि.स.)। जिले में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में सर्पदंश से एक युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी रामजी पाण्डेय के पुत्र नरेश पाण्डेय के रुप में हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नरेश अपने खपड़ैल घर मे बिस्तर पर शनिवार के दोपहर आराम कर रहा था,इसी दौरान एक जहरीले सांप ने डंस लिया। जिसके बाद पीड़ित स्वयं साईकिल चलाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां से चिकित्सकों ने एमजेके हॉस्पिटल बेतिया रेफर कर दिया,जहां ईलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने जहरीले सांप मार दिया है।नरेश का शव एमजेके हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। बताया गया है,कि नरेश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्री को छोड़ गया हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



