सकारात्मक ऊर्जा का महान मंच होते यूथ फेस्टिवल : डा. वंदना बिश्नोई
- Admin Admin
- Oct 27, 2024
प्रतिभागी होते हैं यूथ फेस्टिवल के मुख्य नायक
हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के 12 वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन का शुभारंभ विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई ने किया। उनके साथ उनके पुत्र इंजीनियर प्रद्यूमन बिश्नोई भी थे।
डा. वंदना बिश्नोई ने रविवार को कहा कि यूथ फेस्टिवल का यह मंच सकारात्मक ऊर्जा का एक महान मंच है। यह केवल प्रतिभागियों की प्रतिभा का ही मंच नहीं है, बल्कि भारत के युवाओं प्रतिभा की पहचान का मंच भी है। उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल युवाओं को उनकी ताकत, भावनाओं और छिपी प्रतिभा को उजागर करता है। आंतरिक गुणों में वृद्धि कर एक नई ताकत प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्षों से भी अधिक के अनुभव से उन्हें पता चलता है कि गांव से आने वाले विद्यार्थी, विशेषकर लड़कियां आज भी बहुत शर्मिली हैं। अपनी बात और भावों को आत्मविश्वास से कहने में झिझक करती हैं। यह मंच युवाओं के आत्मविश्वास को भी बढा़ता है। खुशी की बात है कि यूथ फेस्टिवल के मंच पर प्रस्तुति देने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक है। यह भारत की महिला बढ़ती भागीदारी का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
डा. वंदना बिश्नोई ने कहा कि इस मंच से प्रतिभागियों को इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार करने का अवसर भी मिलता है।
प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभाएं यह बताती हैं कि वे किसी प्रकार दूसरों से अलग हैं। प्रतिभागी इस उत्सव के वास्तविक नायक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे जीवन में मिलने वाले मौकों का फायदा उठाएं।साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आयोजन टीम के अथक प्रयासों के चलते ही यह आयोजन इतना शानदार और सफल हो रहा है। इस अवसर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगश छाबा, डीवाईडब्ल्यू प्रो. हिमानी शर्मा भी उपस्थित रहे। मंच संचालन डात्र गीतू धवन तथा डा. पल्लवी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर