नववर्ष की पूर्व संध्या पर साउंड बॉक्स बजाने का विरोध करने पर युवक की हत्या

हुगली, 1 जनवरी (हि.स.)।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने का विरोध करने पर हुगली जिले के चांपदानी में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम ओम प्रकाश राजभर (25) था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात चांपदानी के फेसुआबागन एबीएस क्लब मैदान में फुटबॉल मैच था। आरोप है कि मैच खत्म होने के बाद भी साउंड बॉक्स ऊंची आवाज में बजाया जा रहा था। मैदान के बगल में ही ओमप्रकाश का घर है। परेशानी के चलते ओम प्रकाश ने रात करीब साढ़े 11 बजे मैदान में जाकर साउंड बॉक्स बंद कर दिया। इसके बाद रोहित नाम का शख्स कुछ लोगों के साथ उस मैदान में पहुंचा। ये सभी कथित तौर पर नशे में थे। साउंड बॉक्स बंद करने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने फिर साउंड बॉक्स बजाने की कोशिश की। ओमप्रकाश ने फिर विरोध किया। इसी दौरान ओमप्रकाश पर चाकू से कई वार किए गए। ओमप्रकाश घायल हो गया। शराबी तुरंत इलाके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने ओमप्रकाश को चंदननगर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर