महाश्मशान में नागा संतों के साथ युवाओं ने चिता भस्म की होली खेली

मसाने की होली में देवताओं का स्वाग रचाए कलाकारमसाने की होली में पूजा करते नागा संत

—खेले मसाने में होरी...गाने पर मां काली और देवी देवता बने कलाकार जमकर थिरके

वाराणसी,10 मार्च (हि.स.)। रंगभरी एकादशी पर सोमवार को महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पर नागा संतों,अघोरी और तांत्रिकों के साथ हजारों युवाओं ने जलती चिताओं के बीच चिता भस्म (राख)और अबीर गुलाल से जमकर होली खेली। राग-विराग को अपने में समेटे काशी नगरी में मृत्यु भी उत्सव है,इसकी झलक घाट पर दिखी। इस दौरान घाट पर डीजे, ढोल और डमरूओं की ताल और खेले मसाने में होरी...गाने पर मां काली और अन्य देवी देवताओं का भेष धरे गले में नरमुंड की माला पहने कलाकारों और युवाओं ने जमकर नृत्य किया।

सामाजिक संस्था काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित मसाने की होली के बाद नागा साधुओं और अघोरियों ने शिव तांडव नृत्य भी किया। इसके पहले समिति के पदाधिकारियों की देखरेख में रवींद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम आश्रम से मसाने की होली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में बाबा मशाननाथ की झांकी, डमरू दल, बैंड-बाजा के साथ दर्जनों साधु-संत,किन्नरों का समूह,बनारसी नगाड़ों की धुन पर नागा साधुओं और सन्यासियों का तांडव नृत्य,देवी देवता का स्वांग रचाए कलाकार लोगों में आकर्षण बने रहे। भूत-प्रेत, योगिनी, भैरव, रुद्र, कपाली, नरमुंड माला धारी खप्परवाली काली, गले में नाग लपेटे विशालकाय नंदी पर सवार महाकाल रूप धारी भगवान शिव का स्वांग करते कलाकारों ने शोभायात्रा में अलग रंग जमाया।

शोभायात्रा आईपी विजया, भेलूपुर, सोनारपुरा होते हुए हरिश्चंद्र घाट पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। जैसे ही शोभायात्रा घाट पर पहुंची, वहां बाबा मशाननाथ की भव्य आरती की गई। कार्यक्रम के आयोजक और समिति के अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि मसाने की होली में नागा साधुओं और अघोरियों ने चिता भस्म से होली खेलकर घाट पर शिव तांडव प्रस्तुत किया। आयोजन के लिए पहले से ही 5 कुंतल चिता भस्म मंगवा ली गई थी। घाट पर पहुंचे संन्यासियों ने एक-दूसरे को चिता भस्म और गुलाल लगाया। काशी में मनाई जाने वाली यह मसाने की होली विश्व भर में अपनी तरह का अनोखा आयोजन है।

—शोभायात्रा में इनकी भी रही उपस्थिति

मसाने की होली शोभायात्रा में उद्वमी केशव जालान, निधिदेव अग्रवाल, संतोष पाल, मुनि पटेल, तमन राय, वेदवती, माधुरी, श्रवण भारद्वाज, शैलू बाबा, प्रदीप साहनी, नरेंद्र सेठ, प्रदीप सिंह, राजू सिंह, पवन चौबे आदि की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर