सड़क हादसों में मैनपुरी व एटा के युवकों की मौत

फिरोजाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। जनपद में शनिवार को दो सड़क हादसों में कैंटर चालक व मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव बादशाहपुर निवासी मोनू सिंह (25) कैंटर चालक है। वह शनिवार को कैंटर लेकर फिरोजाबाद से टूंडला की ओर जा रहा था। जैसे ही उसका कैंटर थाना टूंडला क्षेत्र के गांव हजरतपुर के पास पहुंचा तभी अचानक एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया। सूचना पर आए मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।वहीं दूसरी घटना थाना रजाबली क्षेत्र अन्तर्गत हुई। जहां कैंटर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार सोनेश (30) पुत्र राजवीर निवासी करतला थाना बागवाला जनपद एटा की मौत हो गई। मृतक टूंडला किसी काम से आया था। जहां से वह वापस घर जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर