अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं व विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
बीकानेर, 18 नवंबर (हि.स.)। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की वजह से आमजन को आए दिन बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों से मिली जानकारी तथा समय-समय पर जागरूक व्यक्तियों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक पी के सैनी का घेराव किया जाकर ज्ञापन सौपा।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि घेराव करने के दौरान पुलिस के साथ झड़प व धक्का मुक्की हुई। अधीक्षक के कक्ष में पहुंचे कांग्रेस नेताओं द्वारा नारे लगाए गए।
मार्शल ने बताया कि सियाग ने वार्ता के दौरान अस्पताल परिसर में बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था, बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने, चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, समय पर मरीजों की जांच, जनआधारकी विसंगतियों व अनिवार्यता समाप्त करने, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, वाहनों की चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को रोकने,संविदा कर्मियों और सुरक्षा कर्मचारियों की संविदा शर्तों के अनुसार पर्याप्त संख्या की जांच व उनके शोषण को रोकने इत्यादि सम्बन्धित मांगपत्र अधीक्षक को सौंपा।
इस अवसर पर अधीक्षक से वार्ता में उल्लेखित समस्याओं के साथ साथ आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा सेंटर एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों में मरीजों को समय सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में गम्भीरतापूर्वक कार्य करने की मांग की। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आमजन हित मे जारी सभी चिकित्सा सुविधा तथा सम्बन्धित योजनाओं को जारी रखने की मांग की तथा उम्मीद जताई कि पीबीएम अस्पताल की छवि को समग्र रूप से सुधारा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव