युवक की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शहर को कराया बंद

नाराज परिजनतैनात पुलिसमेन रोड का नजाराबंद दुकानेंमेन रोड मे जमा लोगलोगों को समझाती पुलिसबंद करते लोग

चतरा, 21 मार्च (हि.स.)। युवक की हत्या के विरोध में शुक्रवार को चतरा शहर बंद करा दिया गया। सुबह से ही काफी संख्या में आक्रोशित लोग सड़क पर उतरकर मेन रोड सहित चतरा जिला मुख्यालय की सभी दुकानों को बंद करा दिया।

विधि व्यवस्था को लेकर घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बीती रात दिभा मुहल्ला निवासी युवक अंकित को कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने युवक को चतरा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। उसके बाद हजारीबाग रेफर किया गया। बेहतर इलाज के लिए युवक को रिम्स रांची भेजा गया। जहां उसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई । इससे नाराज लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किये। साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि इस मामले को लेकर चतरा एसपी विकास पांडेय ने अभियान एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।

हत्यारों के अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर की दुकानों को आक्रोशित लोगों ने बंद करा दिया। शहर में सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं। मेन रोड़ में आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने के प्रयास में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुड़े हुए हैं। घटना को लेकर शहर में आक्रोश का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि गत गुरूवार की रात चतरा शहर के जामा मस्जिद के समीप दो गुटों में मारपीट हुई थी। इस घटना से यहां अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते देखते सारा शहर बंद हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। दीभा निवासी अंकित गुप्ता घर का इकलौता चिराग था। एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में पत्थलदास मंदिर के पास गुरुवार रात मारपीट की सूचना प्राप्त हुई। घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल चतरा भेजा गया था। वहां से बेहतर इलाज के दौरान रिम्स में घायल अंकित कुमार की मौत हो गई। मारपीट करने वाले निलेश कुमार गुप्ता, मिलन गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता सहित अन्य की पहचान की गई है। सरस्वती पूजा के समय भी लड़की को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ था। कुछ का आपराधिक इतिहास भी रहा है। घटना में शामिल लोग जल्द गिरफ्तार होंगे।

वहीं दूसरी ओर चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा है और कहा है कि रिम्स में समुचित इलाज होता तो युवक की जान बच जाती। चतरा शहर में प्रशासन की विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। नक्सली समाप्त हो रहे हैं लेकिन गुंडागर्दी बढ़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर