देहरादून और पिथौरागढ़ में जिपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली शपथ

पिथौरागढ़ जिला पंचायत सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि।

देहरादून, 5 सितंबर (हि.स.)। राज्य के पिथौरागढ़ और देहरादून जिले में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्याें काे शपथ दिलाई गई। पिथाैरागढ़ जिल में जितेन्द्र प्रसाद काे पंचायत अध्यक्ष और दीपिका चुफाल काे उपाध्यक्ष पद की शपथ ली। इसी तरह देहरादून जिले मेंसुखविंदर कौर काे अध्यक्ष और अभिषेक सिंह काे उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।

देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार काे जिला पंचायत के सभागार में आयाेजित एक समाराेह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखविंदर कौरकाे सबसे पहले पद और गाेपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह सहित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और चकराता विधायक प्रीतम सिंह आदि मौजूद थे।

उधर, पिथौरागढ़ जिले में भी पंचायत सभागार में आयाेजित समाराेह में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद एवं उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल को पद और गाेपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी।

इस माैके पर जिलाधिकारी गाेस्वामी ने समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए पिथौरागढ़ की जनता की बेहतरी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया और स्थानीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि वे विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा समाज के कमजोर तबके तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

विधायक डीडीहाट एवं विधायक गंगोलीहाट ने भी सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पिथौरागढ़ के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरित किया। विधायक डीडीहाट के आशा जताई कि पिथौरागढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों और सीमांत क्षेत्र की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारा जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टमटा, नगर निगम महापौर पिथौरागढ़ कल्पना देवलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री केदार जोशी, उपजिलाधिकारी सदर मंजीत सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्या, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर