आउटडोर स्टेडियम में जोनल जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित 

सहरसा, 24 नवंबर (हि.स.)।

आउटडोर स्टेडियम में जोनल जूनियर बालक कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को आउट डोर स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन पूर्व कला संस्कृति व खेल सह नगर विधायक डॉ.आलोक रंजन ने फीता काटकर किया।

उपयुक्त कार्यक्रम में उपस्थित कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर आर के रवि, उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संरक्षक सुनील कुमार झा, सचिव आशिष रंजन सिंह, संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन, ऑफिशियल मुरली कुमार आदि कई खिलाड़ी उपस्थित रहे। विधायक आलोक रंजन ने खेल रहे बच्चों से परिचय प्राप्त कर टॉस किया तथा बच्चों को खेल में हो रही कमी पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नही है।राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए कटिबद्ध है।सचिव आशीष रंजन ने कहा आज सहरसा में छ: जिलों की टीम खेलेगी जिसमें कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और सहरसा में शानदार मैच हुआ।उपाध्यक्ष डॉ. रवि ने कहा बच्चा कबड्डी खेले और सहरसा का नाम रोशन करे। ये माटी का खेल है और बच्चे माटी से जुड़े रहे। यही कोशिश हमलोगों की रहती हैं।

उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा हम लोग चाहते हैं बच्चे सहरसा का नाम रोशन करे। साथ ही साथ राज्य तथा देश का नाम रौशन करे।वही संरक्षक सुनील कुमार झा ने ग्राउंड पर नारियल फोड़ मैच का शुरूआत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर