जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा

गुवाहाटी, 23 सितम्बर (हि.स.)। लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

उनके पार्थिव शरीर को सरुसजाई से कुछ ही देर बाद सोनापुर ले जाया जाएगा, जहां उनका दाह संस्कार होगा। कुछ ही घंटों में जुबिन गर्ग पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे।

असम सरकार ने पुष्टि की है कि अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा, जो राज्य के इस महान सांस्कृतिक सितारे को श्रद्धांजलि होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर