आंगनवाड़ी केन्द्रों में पहुंचने वाले राशन का नियमित सैंपल लिया जाए

नाहन, 2 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने खाद्य एव आपूर्ति विभाग और बाल विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के आंगनवाड़ी केंद्रों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित किये जा रहे राशन की गुणवत्ता की जांच के लिए राशन की नियमित सैंपलिंग की जाये।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में 1462 आंगनवाड़ी केन्द्रों में शिशुओं, गर्भधात्री माताओं और अन्य पात्र लोगों को पोषाहार वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत केन्द्रों में पहुंच रहे राशन की गुणवत्ता की जांच जरूरी है।

उपायुक्त सुमित खिमटा नाहन में समन्वित बाल विकास योजना की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

सिरमौर जिला में 40286 पात्र लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में पोषाहार कार्यक्रम अभियान के तहत कुल 40286 पात्र लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें 6 माह से तीन वर्ष की आयु के 21935 बच्चे, तीन साल से 6 साल के 10350 बच्चे तथा 4136 गर्भवती तथा 3865 धात्री मातायें शामिल हैं।

सिरमौर में मनरेगा के तहत बनेंगे 51 आंगनवाड़ी केन्द्र

उपायुक्त सुमित खिमटा ने ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए कि मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित होने वाले 51 आंगवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण शीघ्र किया जाये ताकि आम जन को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण की नियमित प्रगति रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाये ताकि निर्माण कार्य की समीक्षा की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर