भास्कर न्यूज | अमृतसर सुल्तानविंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर शराब और चाइना डोर बरामद की है। एडीसीपी सिटी-1 विशालजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में अवैध शराब के अलावा प्रतिबंधित चाइना डोर का कारोबार कर रहे हैं। सूचना के बाद उनकी ओर से गठित की गई टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कोट मित्त सिंह इलाके में आरोपी के घर पर छापेमारी की और 78 बोतल शराब के अलावा 54 गट्टू चाइना डोर बरामद किए। आरोपी की पहचान कोट मित्त सिंह, भाई मंझ सिंह रोड स्थित गुरु नानक एवेन्यू निवासी गगनदीप सिंह के रूप में हुई है।



