जीएनडीयू में फाइनेंशियल स्टडीज के दाखिले शुरू

अमृतसर| जीएनडीयू के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज में सत्र 2025-26 के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं। विभाग की प्रमुख डॉ. हरसंदलदीप कौर ने बताया कि यहां एम.कॉम 5 वर्षीय, एम.कॉम 2 वर्षीय, एमबीए 5 वर्षीय और एमबीए 2 वर्षीय कोर्स पहले से चल रहे हैं। विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए इस साल 2 नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इनमें एमबीए फाइनेंशियल एनालिटिक्स 2 वर्षीय कोर्स एनएसई एकेडमी के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को 2 डिग्रियां मिलेंगी। दूसरा कोर्स एम.कॉम डाटा एनालिटिक्स 5 वर्षीय शुरू किया जा रहा है। इन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन 8 मई से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई है। दाखिला प्रक्रिया टेस्ट की मेरिट के आधार पर होगी। www.gnduadmissions.o rg पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

   

सम्बंधित खबर