अमृतसर में चोरी के मामले में नौकरानी गिरफ्तार:कुत्ते को चेकअप के लिए गया था दंपती, कैश और गहने लेकर भागी

अमृतसर में एक नौकरानी ने मालिक के घर से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने तीन दिन के अंदर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस में मालिक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की। पोश इलाका रंजीत एवेन्यू के रहने वाले गुनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 9 मई को सुबह 10:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ अपने कुत्ते को चेकअप के लिए राणी का बाग स्थित डॉक्टर के पास गए थे। जब वे वापस लौटे तो घर से सोने की चेन, एक बड़ा हार, एक किट्टी हार चेन, दो कड़े, दो बड़े काटे, दो छोटे काटे और 10 हजार रुपए नकद गायब थे। चोरी की नकदी और गहने बरामद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर इंस्पेक्टर रोबिन हंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलविंदर कौर को गिरफ्तार किया। कुलविंदर कौर पिंड हरसा छीना, थाना राजासांसी की रहने वाली है। पुलिस ने आरोपी से सभी चोरी किए गए गहने और नकदी बरामद की है। इनमें एक बड़ा हार, एक किट्टी हार चेन, एक हीरे जड़ित कड़ा, दो बड़े हीरे जड़ित काटे, दो छोटे काटे, दो सोने के कड़े, 19 हीरे और 10 हजार रुपए नकद शामिल हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

   

सम्बंधित खबर