अमृतसर में बेकरी पर फायरिंग:मालिक बोला- 40 लाख की फिरौती मांगी, नहीं देने पर 3 बाइक सवारों ने गोलियां चलाई
- Admin Admin
- Jul 18, 2025

अमृतसर में बेकरी पर तीन बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही आस-पास के लोग डर गए। बेकरी मालिक चंदन सुंदर ने बताया कि कुछ दिन पहले बदमाशों ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी। उन्होंने 40 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। फिरौती न देने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। घटना मजीठा क्षेत्र स्थित चाविंडा देवी कस्बे में रविवार रात करीब 9 बजे सुंदर बेकरी की है। बेकरी मालिक चंदन सुंदर ने बताया कि कल देर रात तीन युवक बाइक पर आए। उन्होंने बेकरी पर 3 से 4 राउंड फायरिंग की। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पीड़ितों का कहना है कि का तो उन्हें पूर्ण प्रोटेक्शन दी जाए जा फिर उन्हें भी हथियार दिए जाए ताकि अगर कोई आरोपी आए तो वो भी मुकाबला कर सके क्योंकि ऐसे तो पंजाब में कारोबार करना भी मुश्किल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की मौके पर जांच कर रही है।