अमृतसर में प्रेमविवाह के बाद लड़की के परिजनों का हमला:दामाद के घर किया पथराव; पहले भी मिल चुकी धमकी, पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप

अमृतसर के छेहरटा थाना क्षेत्र के गांव काले में प्रेम विवाह के बाद विवाद होने का मामला सामने आया है। जहां लड़की के परिवार वालों ने दामाद के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने पथराव किया। पीड़ित साहिब सिंह ने बताया कि उनकी प्रेम विवाह के बाद से ही पत्नी के परिवार वाले विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को जब वह अपने भाई के साथ काम पर जा रहा था, तब पत्नी के भाई के दोस्तों ने उनके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद पत्नी के परिवार वाले और उनके दोस्त इकट्ठा हो गए। उन्होंने घर पर ईंटें फेंककर परिवार को घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले भी उन पर हमला हुआ था। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत की थी। अब के हमले की भी पुलिस को सूचना दी गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। थाना प्रभारी बोले- जल्द बुलाएंगे दोनों पक्षों को थाने में पीड़ित ने कहा कि आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि आरोपी सरेआम उनके घर पर घुसकर ईंटें ओर पत्थर मारकर गए है। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वे बार बार उसे ओर उसकी पत्नी को परेशान करते है। छेहरटा थाने के एसएचओ विनोद शर्मा ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर