अमृतसर में युवक-महिला नशीला इंजेक्शन लगाते पकड़े:बाइक सवार ने रोका, महिला बोली- अपने पैसों से नशा कर रही हूं, वीडियो वायरल
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

अमृतसर में एक महिला और युवक खुलेआम नशे का इंजेक्शन लगाने का वीडियो वायरल है। इस दौरान एक बुजुर्ग मूकदर्शक बना रहा। घटना 100 फीट रोड की है। वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक ने जब उन्हें रोका और बुजुर्ग का डंडा लेकर युवक को मारा, तो महिला भड़क गई। उसने कहा कि वह अपने पैसों से नशा कर रही है। महिला ने यह भी कहा कि मॉल मंडी में नशा बिकता है और उन्हें सब पता है कि कौन बेचता है। थाना बी डिवीजन के मुख्य थाना अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला चोहला साहिब की रहने वाली है। वह पहले भी नशा करती पकड़ी गई है। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। लेकिन वहां से निकलने के बाद फिर नशा करने लगी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे फिर से इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। यह घटना पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान की पोल खोलती है। सरकार का दावा है कि नशे की सप्लाई रुक गई है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है।