रजिस्ट्रेशन अफसर ने बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

अमृतसर| रजिस्ट्रेशन अफसर मनकंवल सिंह के निर्देशन में 20-अटारी विधानसभा क्षेत्र के बैच-4 का प्रशिक्षण मल्टी मीडिया हॉल सरकारी सरूप रानी कॉलेज में हुआ। ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार सुनील गर्ग ने बूथ लेवल व सेक्टर अफसरों को चुनाव से जुड़े कार्यों के बारे जानकारी दी। रजिस्ट्रेशन अफसर ने प्रशिक्षुओं से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नए प्लास्टिक पहचान और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बीएलओ को जारी किया गय। इस मौके पर चुनाव कानूनगो हरजीत कौर, मनदीप कुमार व अन्य मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर