
अमृतसर | खालसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से खालसा कॉलेज गर्ल्स स्कूल में स्वास्थ्य और अधिकार विषय पर सेमिनार लगाया गया। डॉ. अमनप्रीत कौर के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर संस्था की सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप कौर व हरलीन कौर ने छात्राओं को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य व अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक किया। प्रिंसिपल डॉ. अमनप्रीत कौर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम स्कूल प्रिंसिपल पुनीत कौर नागपाल के सहयोग से लोगों में प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।