अमृतसर| 25 साल में पहली बार अनिल स्टोर ने 50% तक की छूट का ऑफर दिया है। यह ऑफर ज्यादातर हर ब्रांड पर लागू है। कुर्ती, कोड सेट, लहंगा चोली, साड़ी, गाउन और कई तरह के सूट बेहद कम दाम में मिल रहे हैं। यह ऑफर खास तौर पर मदर्स डे के लिए शुरू किया गया है। छूट का यह मौका 25 मई तक ही रहेगा। अनिल स्टोर पर एक ही छत के नीचे पार्टी ड्रेस, शादी के लिए साड़ी या लहंगा और अलग-अलग फंक्शन के लिए सूट या गाउन की बड़ी रेंज मौजूद है। शॉप पर आए कस्टमर ने ऑफर को लेकर शानदार रिव्यू दिए हैं। उनका कहना है कि इतने कम रेट पहले कभी नहीं मिले। यह शॉपिंग का बेहतरीन मौका है।



