
भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना भिंडीसैदां की पुलिस ने 90 नशीली गोलियों सहित युवक को काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अवाण लखा सिंह के रहने वाले तरसेम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रविवार को पुल सकी खुशपुर गश्त के दौरान युवक को रोका। तालाशी लेने पर उसके पास से नशीली गोलियां बरामद कीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।