बरनाला में कल से स्कूल-कॉलेज खुलेंगे:सीमा पर तनाव के बाद स्थिति सामान्य, डिप्टी कमिश्नर ने दिए आदेश

पंजाब के बरनाला जिले में कल से सभी शैक्षणिक संस्थान सामान्य रूप से खुलेंगे। जिले के डिप्टी कमिश्नर टी बेनिथ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे। अब स्थिति सामान्य होने के कारण सभी स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने जिला निवासियों से आम दिनों की तरह अपना काम करने को कहा है। हालांकि, जिले में फिलहाल किसी को भी ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन रक्षा मंत्रालय के संपर्क में है। किसी भी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत सूचित किया जाएगा। आवश्यक जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है: 01679-233031, 97795-45100, 98726-00040।

   

सम्बंधित खबर