बरनाला में 10 दिवसीय कैंसर जांच शिविर:ट्राइडेंट फाउंडेशन का जागरूकता अभियान, चेयरमैन बोले- आंखों की जांच और मुफ्त चश्मा भी मिलेगा
- Admin Admin
- Apr 20, 2025

पंजाब के प्रमुख औद्योगिक समूह ट्राइडेंट मालवा क्षेत्र में पहली बार 10 दिवसीय कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर बरनाला में 21 से 30 अप्रैल तक चलेगा। ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की यह पहल ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता के नेतृत्व में की जा रही है। इसमें विश्व कैंसर केयर सोसाइटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह धालीवाल का भी सहयोग मिल रहा है। ट्राइडेंट अधिकारी रूपिंदर गुप्ता ने बताया कि शिविर अरुण मेमोरियल कल्चरल सेंटर, ट्राइडेंट कांप्लेक्स संघेड़ा में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कई तरह की निशुल्क जांच करेगी। इन जांचों में शामिल हैं: - शुगर और रक्तचाप की जांच - महिलाओं के लिए मैमोग्राफी और पैप स्मीयर टेस्ट - पुरुषों के लिए प्रोस्टेट कैंसर की पीएसए जांच - रक्त कैंसर जांच - मुंह और गले के कैंसर की जांच - अस्थि घनत्व की जांच कैंसर की समय पर पहचान और रोकथाम उद्देश्य इसके अलावा शिविर में आंखों की जांच की जाएगी और मुफ्त चश्मा भी दिया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैंसर की समय पर पहचान और रोकथाम है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाने की अपील की है।