संगरूर में नशा तस्कर का घर गिराया:जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया था, पुलिस बल तैनात रहा

पंजाब के संगरूर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सुनाम क्षेत्र में एक नशा तस्कर का अवैध निर्माण गिराया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की। एसएसपी सरताज सिंह के मुताबिक, आरोपी लक्की सिंह के खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। उसने मार्केट कमेटी की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना लिया था। जब पुलिस ने उसका रिकॉर्ड खंगाला तो कई नशा तस्करी के मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आई। एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नशा तस्करों को दो विकल्प दिए। या तो वे नशा तस्करी छोड़ दें या फिर प्रदेश छोड़ दें। पुलिस अब ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति का हिस्सा है।

   

सम्बंधित खबर