बठिंडा में एड्स पीड़ित युवक की मौत:माल गोदाम रोड पर रहता था; दवाई लेने से किया इनकार, पुलिस परिवार का सदस्य ढूंढ रही

बठिंडा में माल गोदाम रोड पर रहने वाले 25 वर्षीय बेसहारा युवक बबलू की मृत्यु हो गई। बबलू एड्स, काला पीलिया और टीबी से पीड़ित था। वह माल गोदाम के पास रहता था और रात में रैन बसेरे में सोता था। सहारा टीम द्वारा उसकी सेवा और खानपान की व्यवस्था की जाती थी। लेकिन बबलू बीमारियों की दवाएं लेने से इनकार करता था। कार्यकर्ताओं के समझाने पर भी वह दवाइयां फेंक देता था। सहारा टीम को उसे नहलाने-धुलाने और खाना खिलाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। नशे की लत से लगी गंभीर बीमारियां जानकारी के अनुसार, बबलू पहले से ही नशे का आदी था। नशे की लत के कारण ही वह एड्स, काला पीलिया और टीबी का शिकार हुआ। सहारा टीम ने मृत्यु की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। थाना कोतवाली प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई परिवार का सदस्य मिलता है तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर