बठिंडा में शिवलिंग पर हाथ रखकर काटी अपनी 4 उंगलियां:घायल बोला-5 सालों से कर रहा पूजा, भगवान को अर्पित करने का लिया फैसला
- Admin Admin
- Apr 28, 2025
बठिंडा में पावर हाउस रोड स्थित एक शिव मंदिर में एक अजीब घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने शिवलिंग पर अपना हाथ रखकर चार उंगलियां काट दीं। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान पूरन सिंह के रूप में हुई है। पूरन सिंह ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से इस मंदिर में भगवान की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपनी उंगलियां भगवान को अर्पित करने का फैसला किया। लाइफ सेविंग ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप सिंह गिल मौके पर पहुंचे। टीम ने कटी हुई उंगलियों के साथ घायल पूरन सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया। थाना सिविल लाइन के प्रभारी हरजोत सिंह ने इस मामले में कहा कि अभी तक सिविल अस्पताल की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई शिकायत मिलेगी, मामले की जांच की जाएगी।



