बठिंडा पार्क में नशे का इंजेक्शन लगाते दिखे 2 युवक:वीडियो बनाने पर दी धमकी, पुलिस ने एक को नशा मुक्ति केंद्र भेजा
- Admin Admin
- Apr 29, 2025
बठिंडा में दो युवकों का खुलेआम नशे का इंजेक्शन लगाने का वीडियो सामने आया है। घटना शक्ति नगर स्थित एक पार्क की है। एक व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया। दूसरी तरफ मोबाइल देख हेरोइन इंजेक्शन लगाने वाले नौजवान ने इंजेक्शन जेब में डाल लिया और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को धमकी दी। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि नशा करते पकड़े गए एक युवक की पहचान कर ली गई है। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सभी एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि 31 मई तक पूरे राज्य से नशे का खात्मा करें। इस डेडलाइन के बाद कहीं भी नशा बिकता मिला तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। बठिंडा में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान कई जगहों पर कार्रवाई की गई है।



