फरीदकोट में बेकाबू हुई बोलेरो:टायर फटा, दीवार तोड़कर दुकान में घुसी, बोर्ड और काउंटर तोड़े, दुकानदारों को नुकसान
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

पंजाब में फरीदकोट जिले के कोटकपूरा-मोगा रोड पर शनिवार आधी रात को एक बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने दुकानों को भारी नुकसान पहुंचाया। इस गाड़ी ने दुकानों के बाहर लगे बोर्ड, काउंटर और एक दुकान की दीवार तोड़ दी। बाद में टायर फटने के कारण गाड़ी भी रुक गई। इस गाड़ी को भी काफी क्षति पहुंची है। इस मामले में दुकानदारों ने थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 12 बजे कोटकपूरा के मोगा रोड पर शहर की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद गाड़ी एक दुकान का बोर्ड, एक दुकान का काउंटर तोड़ते हुए एक अन्य दुकान की दीवार से जा टकराई। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि रात के समय वहां कोई नहीं था जिससे जानी नुकसान से बचाव रह गया। इस मामले में दुकानदारों ने सिटी कोटकपूरा पुलिस में शिकायत करके वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई और नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है। यदि कोई वहां खड़ा होता तो चली जाती जान-दुकानदार दुकानदार तरलोचन सिंह व अन्य दुकानदारों ने बताया कि गाड़ी की गति काफी तेज थी, जिस कारण उनका काफी नुकसान हुआ है। अगर उस समय कोई वहां खड़ा होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।