फरीदकोट में लूट की योजना बनाते 9 बदमाश गिरफ्तार:तेजधार हथियार बरामद, आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं 27 मामले
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

पंजाब के फरीदकोट में दो अलग-अलग मामलों में लूटपाट करने की तैयारी कर रहे दो गिरोह से जुड़े 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने तेजधार हथियार बरामद किए हैं और इनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पहले मामले में थाना सदर फरीदकोट की पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यहां के गांव बीड़ चहिल में बैठकर किसी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों की पहचान गांव अराइयांवाला कलां निवासी अमरजीत सिंह कंदी, अमनदीप सिंह अमना, हरविंदर सिंह रिंपल,गांव बीड़ चहिल निवासी गुरजीत सिंह गीता और गांव पिपली के हरदीप सिंह मन्ना के रूप में हुई। पुलिस ने इन आरोपियों से 2 कापे,1 कृपाण,1 हॉकी और 1 बेसबॉल बरामद की है। इसी तरह दूसरे मामले में थाना जैतो पुलिस ने भी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जैतो-मुक्तसर बाईपास के अंडर ब्रिज के पास लूट की योजना बनाते हुए एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की पहचान जैतो के रहने वाले मनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, संतोष कुमार और सिद्धार्थ के रूप में हुई जिनसे पुलिस ने एक गंडासी, एक किरच, 2 कृपाण और एक लोहे का खंडा बरामद किया। 8 महीने के दौरान संगठित अपराध के 38 मामलों में 186 आरोपी गिरफ्तार- डीएसपी डीएसपी सुखदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन 9 आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कुल 27 आपराधिक केस दर्ज हैं और अब इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरीदकोट जिला पुलिस ने पिछले 8 माह के दौरान संगठित अपराध के 38 मामलों में 186 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।