कोटकपूरा में ओवरब्रिज के नीचे मिला युवती का शव:मां बोली-बेटी पहले करती थी नशा, घर से दवा लेकर काम से निकली
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

पंजाब में फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर में मुक्तसर रोड वाले रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सुनसान रेलवे परिसर से एक युवती का शव पड़ा मिला। हालांकि उसकी मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है और सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान कोटकपूरा के जलाले आना रोड की रितिका(30) के रूप में हुई और परिवार के अनुसार उसकी गंगानगर के नशा छुड़ाओ केंद्र से दवाई चल रही थी। राहगीर ने जीआरपी को दी सूचना जानकारी के अनुसार सुबह किसी राहगीर ने जीआरपी पुलिस चौकी को सूचना दी कि ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक के पास एक युवती अचेत अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज जसपाल शर्मा की अगुआई में जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवती मृत मिली। लोगों से पहचान करवा कर पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। अब नशा छोड़ा हुआ था मृतका की मां वीना ने कहा कि उनकी बेटी पहले नशा करती थी, लेकिन अब नशा छोड़ दिया था और उसकी गंगानगर के नशा छुड़ाओ केंद्र से दवा चल रही थी। सुबह वह घर से खाना खाने के बाद दवाई लेकर काम के लिए निकली थी और कुछ देर बाद ही उसकी मौत की सूचना मिल गई। फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में होगा पोस्टमॉर्टम मामले में जीआरपी चौकी इंचार्ज जसपाल शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामान्य मौत लग रही हैं और परिवार के बयान पर कार्रवाई करते हुए उसके शव का फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।